जयपुर। खोह नागोरियान थाना इलाके में एक युवक का अपहरण कर पन्द्रह लाख रुपए की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बिना नंबर की कार से आए नकाबपोश बदमाशो ने उसका अपहरण किया और विरोध करने पर लाठी-डंडों से मारपीट कर धमकी देकर फरार हो गए। इस संबंध में पीड़ित थाने पहुंचा और कार सवार चार अपहरणकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी है।
थानाधिकारी ओमप्रकाश मातवा ने बताया कि खोह नागोरियान के लूनियावास निवासी कैलाश मीना ने मामला दर्ज करवाया है कि गत दो पहले वह लूनियावास से जा रहा था। इस दौरान बिना नंबर की कार आगे आकर रुकी। कार से उतरे चार बदमाशों ने जबरन उसको पकड़ कर जबरन कार में पटककर ले गए। इसके बाद मुंह पर कपड़ा बांध रखा और विरोधर कर जमकर मारपीट की।
इसके बाद लाठी-डंडे व कुल्हाड़ी से लैंस उसे सुनसान जगह ले गए। जहां नकाबपोश बदमाशों ने पन्द्रह लाख रुपए की फिरौती मांगी। विरोध करने पर लाठी-डंडों से उसके साथ मारपीट की और फिर जान से मारने की धमकी देकर उसे छोड़कर फरार हो गए। थानाधिकारी मातवा ने बताया कि पीड़ित के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया मामला आपसी लेनदेन का प्रतीत हो रहा है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच पड़ताल करते हुए आरोपियों की तलाश की जा रही है।




















