आतंकी संगठन टीटीपी का सक्रिय सदस्य मौलाना मोहम्मद उसामा गिरफ्तार

0
167

जयपुर। आतंकवाद निरोधक दस्ता राजस्थान जयपुर (एटीएस) टीम ने आतंकी संगठन टीटीपी के सक्रिय सदस्य मौलाना मोहम्मद उसामा को गिरफ्तार किया गया है। एटीएस ने इसके भाई को संदिग्ध लगने पर पकड़ा है। दोनों को पांच दिन पहले सांचौर से पकड़ा गया था। इसके बाद पूछताछ में टीटीपी से संपर्क सामने आया था।

एटीएस पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) विकास कुमार ने बताया कि एटीएम की टीमों ने राजस्थान में आतंकी गतिविधियों को लेकर पांच दिन पहले छापेमारी की थी। एटीएस ने पांच जगहों जयपुर, जोधपुर, जोधपुर ग्रामीण, सांचौर और करौली में छापेामरी करते हुए पांच संदिग्धों को पकड़ा था।

एटीएस पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि संदिग्धों को प्रदेश में अलग-अलग जगहों से पकड़ा गया था। जिनमें मोहम्मद उसामा उमर पुत्र मोहम्मद अनवर निवासी मुसनाराई का बास पंडीपार बाड़मेर को सांचौर से पकड़ा। मसूद पुत्र मोहम्मद अनवर निवासी मुसनाराई का बास पंडीपार बाड़मेर को पीपाड़ जोधपुर ग्रामीण मोहम्मद अयूब पुत्र अब्दुल गफ्फार निवासी पीपाड़ जोधपुर को जोधपुर सिटी मोहम्मद जुनेद पुत्र हाफिज मजहर निवासी बागोर मोहल्ला करौली को करौली बसीर पुत्र सगीरूदीन निवासी रामसर बाड़मेर को भट्टा बस्ती जयपुर से पकड़ा गया था।

एटीएस की पूछताछ में सांचौर से पकड़ा मौलाना मोहम्मद उसामा उमर का संबंध अफगानिस्तान के आतंकी संगठन तहरीक-एक-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) से था। उसामा चार साल से संगठन के टॉप कमांडर के संपर्क में था। इसके प्रमाण मिलने के बाद गिरफ्तार किए मौलाना से एटीएस टीम पूछताछ कर रही है। मसूद के बड़े भाई मोहम्मद उसामा को जालोर जिले के सांचौर में झेरडियावास में दबिश देकर पकड़ा गया था। यह सांचौर की एक मस्जिद में मौलवी है। उसामा शादीशुदा है। इसके 4 बच्चे है, जिनमें 2 बेटे और 2 बेटियां है।

वहीं इसके भाई मसूद की तलाश में बाड़मेर जिले के गडरा रोड, रामसर पांधी का पार पंचायत पर स्थित इनके घर पर छापा मारा था। कार्रवाई की भनक लगने पर मसूद भाग गया। हालांकि तलाश के बाद एटीएस ने मसूद को पकड़ लिया। उससे भी मोबाइल व दस्तावेज कब्जे में लिए गए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here