हेरिटेज निगम ने कार्रवाई करते हुए पचास स्थानों से हटाए गए अस्थाई अतिक्रमण

0
108
Heritage Corporation
Heritage Corporation

जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज द्वारा परकोटे क्षेत्र में गुरुवार को अस्थाई अतिक्रमणों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। सतर्कता शाखा की टीम ने उपायुक्त सतर्कता पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में अभियान चलाते हुए 50 स्थानों से अतिक्रमण हटाए, 8 ट्रक सामान जब्त किया और 22 हजार 400 रुपए केरिंग चार्ज वसूल किया।

यह कार्रवाई परकोटे के प्रमुख बाजारों, बड़ी चौपड़, जौहरी बाजार, सांगानेरी गेट, मिश्रा मार्केट, घाटगेट, गीता भवन, आदर्श नगर, ट्रांसपोर्ट नगर, जवाहर नगर, मामा की होटल, गोविंद मार्ग एवं दिल्ली रोड में की गई। अभियान के बाद बाजारों में सड़कों की चौड़ाई बढ़ी, पैदल यात्रियों और सैलानियों को आवाजाही में सुगमता मिली, और लंबे समय से जाम की स्थिति से राहत महसूस हुई।

अतिक्रमण नहीं, अनुशासन चाहिए – उपायुक्त सतर्कता पुष्पेंद्र सिंह राठौड़

उपायुक्त सतर्कता पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि सड़कों और फुटपाथों पर अस्थाई अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पर्यटक सीजन में जयपुर आने वाले देशी-विदेशी सैलानियों को बेहतर अनुभव देना हमारी प्राथमिकता है। जो भी पुनः अतिक्रमण करेगा, उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पर्यटन सीजन में साफ-सुथरा परकोटा लक्ष्य आयुक्त डॉ निधि पटेल

निगम आयुक्त डॉ निधि पटेल ने बताया कि हेरिटेज निगम का यह विशेष अभियान स्वच्छ और अतिक्रमण-मुक्त परकोटा मिशन के तहत चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य है ऐतिहासिक बाजारों की सुंदरता और प्राचीन स्थापत्य को बनाए रखना, सड़क यातायात को सुचारू करना, सैलानियों और स्थानीय नागरिकों को सुरक्षित एवं आरामदायक मार्ग उपलब्ध कराना है।

सतर्कता टीम की सहभागिता और निगम की अपील

कार्रवाई के दौरान सतर्कता शाखा की टीम, निगम के निरीक्षक एवं पुलिसकर्मी मौजूद रहे। निगम प्रशासन ने दुकानदारों और राहगीरों से अपील की है कि वे सड़कों और फुटपाथों पर अतिक्रमण न करें तथा शहर को स्वच्छ और व्यवस्थित बनाए रखने में सहयोग दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here