स्वास्थ्य विभाग टीम ने किया बिना निर्माण तिथि का 1 हजार 320 किलो बेसन व नमकीन सीज

0
52

जयपुर। शुद्ध आहार – मिलावट पर वार अभियान के तहत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम डॉ. रवि शेखावत के नेतृत्व में बेनाड रोड स्थित ग्रीन पार्क क्षेत्र में संचालित मेसर्स राधे कृष्णा लघु उद्योग (नमकीन निर्माण इकाई) पर शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की गई।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम डॉ. रवि शेखावत ने बताया कि टीम को निरीक्षण के दौरान इकाई में अत्यंत अस्वच्छ एवं अनहाइजेनिक परिस्थितियाँ पाई गईं। जहां टीम को फर्श टूटा व दीवारें गंदी,उत्पादन क्षेत्र बिना कवर, कीट-पतंगों व पक्षियों के प्रवेश की संभावना और खाद्य हैंडलर्स का मेडिकल परीक्षण उपलब्ध नहीं है।

इसके साथ ही पानी की जांच रिपोर्ट भी नहीं प्रस्तुत की । साथ ही टीम ने मौके पर बिना निर्माण तिथि का 1 हजार 320 किलोग्राम बेसन, मटर नमकीन एवं चावल पाउडर सीज किया। फर्श पर गंदगी में रखे लगभग 100 किलोग्राम नमकीन को नष्ट कराया गया। सामग्री के एक-एक नमूने एफएसएस अधिनियम के तहत जांच के लिए गए।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम डॉ. रवि शेखावत ने बताया कि गंभीर अनियमितताओं पर विभाग ने इंप्रूवमेंट नोटिस जारी कर उत्पादन कार्य तत्काल प्रभाव से बंद करवाया। निर्धारित समय में सुधार नहीं करने पर खाद्य अनुज्ञा निलंबित करने की चेतावनी दी गई है। नमूनों की जांच रिपोर्ट के अनुसार आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद कुमार शर्मा एवं नरेश कुमार चेजारा शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here