सीखेगा भारत, तभी तो आगे बढ़ेगा भारत – जयपुर में विश्व का सबसे बड़ा ज्ञान महाकुंभ

0
63

जयपुर। जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में 9 व 10 नवम्बर को आयोजित होने जा रहे –विश्व इतिहास के सबसे बड़े लर्निंग एंड मोटिवेशनल फेस्ट जयपुर लर्निंग फेस्टिवल 2025 की तैयारियाँ पूरी हो चुकी हैं। इस कार्यक्रम में विश्व प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर सौरभ जैन बिना बायो ब्रेक के, बिना पानी पिये, बिना कुछ खाये, बिना बैठे 100 से अधिक विषयों पर 30 घंटे की नॉन स्टॉप स्पीच देंगे, इस ऐतिहासिक आयोजन की प्रगति की समीक्षा के लिए कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई।

कार्यक्रम के चीफ डायरेक्टर प्रमोद जैन ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य है सीखेगा भारत, तभी तो आगे बढ़ेगा भारत छात्रों, प्रोफेशनल्स, महिलाओं, उद्यमियों और समाज के हर वर्ग को सेल्फ डिस्कवरी, माइंड सेट मास्टरी, अपस्किलिंग, अनस्टोपेबल ग्रोथ की स्किल्स सिखाना है, स्किल्स और लर्निंग के माध्यम से राष्ट्र निर्माण को नई गति देना ।

प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुधीर जैन गोधा ने बताया कि कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के लिए 250 से अधिक अति विशिष्ट लोगों की टीम बनाई गई है, जिन्हें विभिन्न जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं। साथ मीटिंग कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी व रजिस्ट्रेशन के लिये कार्यक्रम की वेबसाइट भी लॉच की गई है।

कार्यक्रम डायरेक्टर्स कमल सचेती, दिनेश जैन बज और सीए नरेंद्र मित्तल ने जानकारी दी कि 70% से अधिक सीटें पहले ही बुक हो चुकी हैं और शेष सीटों की ऑनलाइन व ऑफ बुकिंग जारी है। प्रोग्राम चैयरमैन विनोद जैन कोटखावदा एवं राज कुमार बैद ने बताया कि इस आयोजन को देशभर की 700 से अधिक संस्थाओं का अभूतपूर्व सहयोग प्राप्त हो रहा है, जो इसे एक विश्व स्तरीय कार्यक्रम बनाएगा। कार्यक्रम चेयरमैन सीए दिनेश जैन, अनिल गोधा एवं प्रदीप जैन (लाला) ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण है की श्रोता भी 9 घंटे या उससे अधिक स्पीच सुनकर विश्व कीर्तिमान बना सकते हैं।

सौरभ जैन के जीवन के ऊपर एक डाक्यूमेंट्री तैयार की जा रही है जो पुरे विश्व के लिए एक प्रेरणा स्त्रोत्र बनेगी जिसे ओ टी टी प्लेटफॉर्म्स पर अपलोड किया जाएगा । कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी डिजिटल प्लेटफार्मस पर किया जाएगा। जिससे पुरे विश्व में इस कार्यक्रम को पहुँचाया जा सके । डिजिटल प्रमोशन के मध्यम से कम से 20 मिलियन लोगों को तक कार्यक्रम को पहुँचाया जाएगा। युक्ति जैन ने बेहतरीन तरह से पूरी मीटिंग का संचालन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here