सांसद खेल महोत्सव ब्लॉक स्तरीय चरण 12 नवम्बर से

0
150

जयपुर/चित्तौड़गढ़। सासंद खेल महोत्सव प्रतियोगिता का द्वितीय चरण में ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिताएं 12 नवम्बर से प्रारम्भ होगी। जिसमें पंचायत स्तर पर विजेता टीमें भाग लेगी।

प्रतियोगिता सांसद खेल महोत्सव के लोकसभा संयोजक श्रवणसिंह राव ने बताया कि सांसद खेल महोत्सव का द्वितीय चरण (ब्लॉक स्तरीय) 12 नवम्बर से प्रारम्भ होगा। जिसके प्रथम चरण में पंचायत पर विजेता टीमें भाग लेंगी। ब्लाक स्तर पर ग्राम पंचायत में खेले गए खेल कबड्डी, वालीबॉल, क्रिकेट एवं रस्साकस्सी के खिलाड़ी भाग लेंगे।

प्रथम चरण में पूरी लोकसभा में प्रत्येक 601 पंचायत में प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। जिसमें लगभग 1.50 लाख खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में ग्रामीण किसान, महिला, युवा, व्यवसायी एवं विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। सांसद खेल महोत्सव से ग्रामीण प्रतिभाओं को अवसर मिलेगा।

द्वितीय चरण का टूर्नामेंट 12 नवम्बर को राशमी, कपासन, भूपालसागर, मावली, 13 नवम्बर की भदेसर, डूंगला, बड़ीसादड़ी, 14 नवंबर को प्रतापगढ़ एवं गंगरार ब्लाक में होगा। ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में चित्तौड़गढ़ के सांसद सी.पी. जोशी सहित विधायक, जनप्रतिनिधि एवं पार्टी पदाधिकारी शामिल होंगे।

श्रवणसिंह राव ने बताया कि चित्तौड़गढ़ कलेक्ट्रेट स्थित सांसद कार्यालय में सांसद खेल टी-शर्ट का विमोचन भी किया। विमोचन में भाजपा जिला महामंत्री रघु शर्मा, हर्षवर्धनसिंह, कमलेश पुरोहित, जितेन्द्र शर्मा आदि उपस्थित थे।

तीसरा चरण लोकसभा स्तरीय प्रतियोगिता दिसम्बर में प्रारंभ होगा। जिसमें ब्लाक से विजेता टीमें भाग लेगी, लोकसभ स्तरीय टूर्नामेंट में खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए टीम के खेल, एवं व्यक्गित खेलों में आकर्षक पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here