आर्म्स एक्ट में फरार वांछित आरोपी रोहित चौधरी उर्फ रोहित जाट गिरफ्तार

0
236

जयपुर। श्याम नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आर्म्स एक्ट में फरार वांछित आरोपी रोहित चौधरी उर्फ रोहित जाट को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित सनी धावास गैंग का सक्रिय अपराधी है और गैंग के सदस्यों को हथियार उपलब्ध करवाता है। इसके अलावा आरोपित करणी बिहार और शिप्रापथ थाने दर्ज मामले में वांछित चल रहा था और शिप्रा पथ थाने का पांच हजार रुपये का इनामी भी है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण राजर्षि राज ने बताया कि श्याम नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आर्म्स एक्ट में फरार वांछित आरोपी रोहित चौधरी उर्फ रोहित जाट
निवासी रामनगर सोडाला को गिरफ्तार किया है। आरोपित सनी धावास गैंग के सक्रिय अपराधी है। आरोपित रोहित चौधरी पूर्व में भी अवैध हथियार, मारपीट, फायरिंग के प्रकरणो मे गिरफ्तार होकर जेल जा चुका है। वर्तमान मे पुलिस थाना शिप्रापथ एवं करणी विहार से फरार चल रहा था।

होटल कु्र्की हाउस में बिना लाइसेंस संचालित अवैध बीयर बार मारी रेड

वहीं श्याम नगर थाना पुलिस ने दूसरी कार्रवाई करते हुए होटल कुर्की हाउस रेड मारी है। जहां पर बिना लाइसेंस अवैध बियर संचालित हो रहा था। वहीं होटल कुर्की हाउस मालिक कमलेन्द्र सिंह कुर्की पुलिस थाना श्याम नगर का हिस्ट्रीशीटर है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here