जयपुर। वंदे मातरम् के डेढ़ सौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आराध्य देव गोविंद देवजी मंदिर में रविवार सुबह 9 से 11 बजे तक देशभक्ति से ओतप्रोत पंच कुंडीय राष्ट्र रक्षा मम् दीक्षा गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया । श्री मन्माध्व गौड़ेश्वराचार्य महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सानिध्य में कार्यक्रम का शुभारंभ वंदे मातरम् के सामूहिक गान से हुआ।
निशुल्क महायज्ञ को शांतिकुंज हरिद्वार के विद्वानों की टोली ने संपन्न कराया। इस मौके पर कार्तिक स्नान करने वाले श्रद्धालुओं का सुबह नौ बजे ठाकुरजी का चित्र, प्रसाद और दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया गया । यज्ञ में कार्तिक स्नान व्रतियों के सुखी और समुन्नत जीवन के लिए विशेष आहुतियां प्रदान की।
यज्ञ पूरी तरह निशुल्क रखा गया, जिसमें श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की कोई भी सामग्री लाने से मना किया गया। सम्मान समारोह और यज्ञ सर्व समाज के लिए रखा गया था। जिसमें सर्व जाति के श्रद्धालु शामिल हुए।




















