विश्व प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु रविशंकर चौदह नवंबर को जयपुर पधारेंगे

0
165

जयपुर। विश्व प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु एवं शांति दूत गुरुदेव रविशंकर आगामी चौदह नवम्बर 2025 को गुलाबी नगरी जयपुर पधार रहे हैं। उनकी इस विशेष यात्रा के अवसर पर राजस्थान युवा बोर्ड (राजस्थान सरकार) एवं आर्ट ऑफ लिविंग के संयुक्त तत्वावधान में “उत्साह – एक युवा संगम” नामक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन युवाओं में सकारात्मक सोच, जीवन मूल्यों और आत्म–विकास को प्रेरित करने वाला एक अद्वितीय मंच होगा।

गुरुदेव रविशंकर के सान्निध्य में ध्यान, संगीत और प्रेरणादायक संवाद का अनूठा संगम देखने को मिलेगा। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्यापक रूप से 184 देशों में लाइव स्ट्रीमिंग और प्रमुख प्रिंट व डिजिटल मीडिया में विशेष कवरेज के साथ प्रसारित होगा । इस अवसर पर 1 लाख युवा नशा-मुक्त जीवन शैली की ऐतिहासिक प्रतिज्ञा लेंगे । जो “फ़िट इंडिया” और “विकसित भारत” के विजन को साकार करने की दिशा में एक विश्व रिकॉर्ड पहल होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here