जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब एवं एएसजी आई हास्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में नेत्र जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन रविवार को प्रातः: 10 बजे से शाम 4 बजे तक क्लब परिसर में किया गया। क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा और महासचिव मुकेश चौधरी,उपाध्यक्ष व शिविर संयोजक डॉ. मोनिका शर्मा व श संयोजक ज्ञानेंद्र मिश्रा की देखरेख में हुआ।
हॉस्पिटल चिकित्सा टीम में जोनल मैनेजर शेर सिंह, डॉ.अविरल वासुदेव, अनिल कुमार वैष्णव, सरिता वरिष्ठ ऑप्टोमेटस्ट्रि, हर्षवर्धन सिंह और शिवा आडिवाल ने अपनी सेवाएं दी। शिविर में 250 पत्रकार एवं उनके परिजनों ने जांच शिविर में जांच करवाई। हॉस्पिटल की ओर से जांच के दौरान औषधि एवं चश्मा का वितरण भी निशुल्क किया गया।
कार्यक्रम संयोजक डॉ. मोनिका शर्मा एवं सह संयोजक ज्ञानेन्द्र मिश्रा ने बताया कि शिविर में पत्रकार एवं उनके परिजनों की आँखों की जाँच, मोतियाबिंद की जांच, रेटिना की जांच की गई एवं उचित परामर्श दिया गया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ आरएएस अधिकारी नीतू बारूपाल ने भी शिरकत की। सभी अतिथियों का क्लब कार्यकारिणी की ओर से माला पहनाकर एवं मोमेंटो देकर सम्मान किया गया। इस दौरान कोषाध्यक्ष विकास शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य मणि माला शर्मा, निखलेश शर्मा, ओमवीर भार्गव, दिनेश कुमार सैनी, दीपक सैनी, अनिता शर्मा, उमंग माथुर और विकास आर्य उपस्थित थे।




















