जयपुर। बजाज नगर थाना शनिवार देर रात तीन अज्ञात नकाबपोश नकबजन एक ज्वेलर के घर से 100 किलों वजनी चांदी के आभूषण से भरी तिजोरी लेकर फरार हो गए। पीड़ित को मामले की जानकारी शुक्रवार सुबह चली। जिसके बाद पीड़ित ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीनों नकाबपोश बदमाशों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कराया। जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने एफएसएल टीम की सहायता से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाकर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।
मामले की जांच कर रहे एएसआई इंद्राज ने बताया कि बसंत विहार निवाीस 47 वर्षीय ज्वेलर एक्सपोर्ट का काम करते है। आस-पास में इनके दो मकान है। शुक्रवार रात को बेटे की तबीयत खराब होने के कारण पीड़ित पड़ोस में पिता के पास सोने के लिए चला गया था। तभी देर रात तीन नकाबपोश बाइक सवार बदमाश मेन गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे और प्रथम तल पर कमरे में रखी 100 किलों वजनी तिजोरी चोरी कर फरार हो गए। पीड़ित ने बताया कि तिजोरी में 5 किलो चांदी के गहने रखे हुए थे।
सीढ़ियों से घसीटते हुए लाए तिजोरी नीचे
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने बताया कि तीनों नकाबपोश बदमाश बाइक से आए और मेन गेट का ताला तोड़ अंदर घुसे । जिसके बाद प्रथम तल पर रखी 100 किलो की तिजोरी को सीढ़ियों से घसीटते हुए नीचे लाए। अज्ञात बदमाशों ने घर के फर्स्ट फ्लोर पर बने रूम के लॉक तोड़े। कंधे पर टंगे बैग में कीमती सामान और महंगे परफ्यूम की बोतलें भर लीं। आरोपियों ने घटना स्थल पर ही तिजोरी का लॉक तोड़ने का प्रयास किया। लेकिन असफल होने पर दो बदमाश बाइक पर ही तिजोरी रख कर फरार हो गए। वहीं तीसरा आरोपी पैदल मौके से फरार हो गया।




















