रोडवेज बस ने छात्रा को कुचला

0
44

जयपुर। अशोक नगर थाना इलाके में सोमवार को रोडवेज की बस ने छात्रा को कुचल दिया। बताया जा रहा है कि छात्रा के सिर के ऊपर से बस का टायर निकल जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लहूलुहान हालत में छात्रा को सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया। इस मामले में जांच पड़ताल सड़क दुर्घटना थाना दक्षिण कर रहा है।

सहायक पुलिस आयुक्त (सड़क दुर्घटना दक्षिण) अमीर हसन ने बताया कि आदर्श नगर निवासी तनवी चावरिया (23) कनोडिया कॉलेज में एमए फाइनल ईयर की स्टूडेंट थी। जो सोमवार दोपहर को सेंट्रल पार्क से रैपीडो टैक्सी लेकर घर लौट रही थी। स्टेच्यू सर्किल से सवाई मानसिंह अस्पताल की ओर जाते समय पृथ्वीराज रोड टी-पॉइंट (सेंट्रल पार्क गेट नंबर-4) के सामने ओवर स्पीड रोडवेज बस ने स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी।

बस की टक्कर लगने से स्कूटी अनियंत्रित हो गई। पीछे बैठी छात्रा तनवी उछलकर बीच रोड पर गिर गई। ओवर स्पीड बस का टायर गिरी छात्रा के सिर को कुचलता हुआ निकला गया। तनवी की मौके पर ही मौत हो गई। स्कूटी सहित रेपिडो ड्राइवर साइड में गिर गया था। जिसे मामूली चोट लगी थी। रेपिडो चालक स्कूटी लेकर फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार रोडवेज की बस सिंधी कैंप से यात्रियों को लेकर अलवर के लिए रवाना हुई थी।

रास्ते में एक्सीडेंट के बाद ड्राइवर ने सवारियों से भरी बस को भगा ले गया। करीब 4 किलोमीटर दूर बर्फ खाना चौराहे रोड के किनारे बस को खड़ा करके ड्राइवर फरार हो गया। सूचना पर पुलिस बर्फ खाना चौराहे पर पहुंची। वहां खाली बस के पास कंडक्टर खड़ा मिला। पुलिस ने बस को जब्त कर ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।

सहायक पुलिस आयुक्त (सड़क दुर्घटना दक्षिण) अमीर हसन ने बताया कि कॉलेज से लौटने के बाद अपनी सहेली के साथ सेंट्रल पार्क घूमने गई थी। छात्रा की पहचान उसके बैग में मिली कॉलेज फीस की रसीद से हुई। रसीद में लिखे मोबाइल नंबर के आधार पर पुलिस ने परिवार को सूचना दी।

बेटी की मौत की खबर सुनते ही पिता, दादा राजेंद्र, दादी उषा और अन्य परिजन एसएमएस अस्पताल पहुंचे। दो भाइयों की बड़ी बहन तनवी की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।मृतका के पिता मनोज चावरिया मालवीय नगर निगम जोन कार्यालय में सहायक प्रशासनिक अधिकारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here