गीता गायत्री मंदिर में सुंदरकांड पाठ का आयोजन

0
53

जयपुर। गलता गेट स्थित मंदिर श्री गीता गायत्री जी गणेश मंदिर में पंडित राजकुमार चतुर्वेदी के सानिध्य में मंगल पुष्य महोत्सव धूमधाम से मनाया गया । मंदिर प्रवक्ता नीतीश चैतन्य चतुर्वेदी ने बताया प्रातः काल गणेश जी हनुमान जी का दिव्या पंचामृत औषधि विभिन्न तीर्थों के जल से अभिषेक किया। अभिषेक के पश्चात हनुमान जी को सिंदूरी चोला चढ़ाकर नूतन पोशाक धारण कराई। प्रथम पूज्य गणेश जी और हनुमान जी महाराज की विशेष फूल बंगला झांकी श्रृंगार कर दाल बाटी चूरमा का भोग लगाया।

इस अवसर पर सुंदरकांड के पाठ और गणपति अथर्वशीर्ष के पाठ गणेश जी और हनुमान जी के समक्ष विद्वानों द्वारा किए गए । घंटे घड़ियाल बजाकर महाआरती की गई। इस पावन अवसर पर संतों का आगमन हुआ संत समाज अध्यक्ष सिया रामदास महाराज, सुख संप्रदाय पीठाधीश्वर आचार्य अलबेली माधुरी शरण महाराज, गोविंद देव जी मंदिर उत्तराधिकारी मानस गोस्वामी, नहर के गणेश जी महंत मानव जयकुमारहै महाराज, पंचमुखी हनुमान मंदिर के रामरज महाराज, कथा वाचक आचार्य राजेश्वर महाराज, सुदीप तिवारी, दीपक वल्लभ गोस्वामी, भाजपा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी डॉक्टर एसपी यादव देवेश शर्मा प्रियंका शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोगों ने आयोजन में शिरकत की । मंदिर महंत राजकुमार चतुर्वेदी ने माला दुपट्टा प्रसाद देकर सम्मान किया। सुंदरकांड पाठ की पूर्णाहुति पर भक्तों ने प्रसादी ग्रहण की ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here