एम्प्यूटेशन फ्री इंडिया वॉकथॉन का आयोजन

0
124

जयपुर। मणिपाल अस्पताल जयपुर की ओर से वैस्कुलर सोसाइटी ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में “एम्प्यूटेशन फ्री इंडिया” वॉकथॉन का सफल आयोजन किया गया। इस पहल का उद्देश्य था- समय पर निदान और उचित वैस्कुलर देखभाल के माध्यम से टालने योग्य अंग विच्छेदन एम्प्यूटेशन की रोकथाम के प्रति आम जनता में जागरूकता बढ़ाना।

इस कार्यक्रम का नेतृत्व डॉ. गोविंद प्रसाद दुबे, पेरिफेरल वैस्कुलर एवं एंडोवैस्कुलर सर्जन, मणिपाल अस्पताल, जयपुर ने किया व बताया की आयोजन में में लगभग 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, विद्यार्थी एवं आम नागरिक शामिल थे। इसकी शुरुआत मणिपाल हॉस्पिटल जयपुर से की जो की 3 किमी का राउण्ड काटकर वापस मणिपाल हॉस्पिटल पर समाप्त हुई।

इस अवसर पर एम्प्यूटेशन फ्री इंडिया संस्था की तरफ से प्रमुख वैस्कुलर विशेषज्ञ डॉ. आदर्श काबरा एवं डॉ. आशीष एरन की विशिष्ट उपस्थिति रही। इनके साथ ही संस्था के कई सदस्यों ने भी आयोजन को सफल बनाने में सहयोग किया विशेषज्ञों ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए डायबिटिक फुट और पेरिफेरल आर्टरी डिजीज जैसी बीमारियों की समय पर पहचान और उपचार के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि उचित वैस्कुलर देखभाल से अधिकांश मामलों में अंग विच्छेदन को रोका जा सकता है।

वॉकथॉन के दौरान सभी प्रतिभागियों ने “एम्प्यूटेशन फ्री इंडिया ‘का संकल्प लिया। इस पहल के माध्यम से अंग संरक्षण और वैस्कुलर स्वास्थ्य के प्रति आमजन में व्यापक जागरूकता उत्पन्न हुई।

मणिपाल अस्पताल जयपुर और वैस्कुलर सोसाइटी ऑफ इंडिया का यह संयुक्त प्रयास जनस्वास्थ्य के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ है। इस अभियान ने नागरिकों को वैस्कुलर रोगों की रोकथाम, समय पर पहचान और उपचार के महत्व से अवगत कराया जिससे देश “एम्प्यूटेशन फ्री इंडिया ” की दिशा में एक और कदम आगे बढ़ा है।

आयोजन की सफलता पर हॉस्पिटल डायरेक्टर रंजन ठाकुर ने सभी को बधाई दि व संस्था के सामाजिक सरोकार की सराहना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here