
जयपुर। राजस्थान युवा बोर्ड (राजस्थान सरकार) एवं द आर्ट ऑफ लिविंग के संयुक्त तत्वावधान में “उत्साह एक युवा संगम कार्यक्रम का आयोजन 14 नवम्बर को दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक एसएमएस आउटडोर स्टेडियम जयपुर में किया जाएगा। इस कार्यक्रम में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में प्रस्तावित है।
इस “उत्साह” का उद्देश्य युवाओं में सकारात्मक ऊर्जा, आत्मविश्वास और जीवन मूल्यों का जागरण कर एक नशा मुक्त, तनाव मुक्त और प्रेरित भारत के निर्माण का संदेश देना है। इस कार्यक्रम में 50 हजार से अधिक राज्य भर के विश्वविद्यालयों, कॉलेजों एवं शिक्षण संस्थानों से विद्यार्थी सम्मिलित होगे।
जिसमें गुरुदेव रविशंकर का लाइव संबोधन उत्साह,करुणा और जागरूकता के साथ जीवन जीने पर प्रेरक मार्गदर्शन होगा। साथ ही सामूहिक ध्यान जो शांति और आंतरिक स्थिरता का प्रतीक होगा। इसके अलावा नशा मुक्त जीवनशैली के लिए विश्व रिकॉर्ड युवा प्रतिज्ञा फिट इंडिया और विकसित भारत के विजन को साकार करने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल होगी वहीं सभी प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा।
यह कार्यक्रम 184 देशों में आर्ट ऑफ लिविंग केंद्रों एवं प्रमुख मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव प्रसारित होगा। इसके बाद गुरुदेव एमएनआईटी जयपुर में तकनीकी शिक्षा में “भारतीय ज्ञान परंपरा’ का शुभारंभ करेंगे।
एमएनआईटी में आईकेएस के अंतर्गत आर्ट ऑफ़ लिविंग का यूथ प्रोग्राम क्रेडिट कोर्स के रूप में सिखाया जाएगा। 15 नवम्बर 2025 को जेईसीसी में प्रातः 9 बजे से शाम 6 बजे तक “विज्ञान भैरव ध्यान और फिर जेईओसी में दोपहर 12 से 3 बजे तक सोमनाथ ज्योतिर्लिंग दर्शन”, “अंतेवासी कार्यक्रम स्वयंसेवकों के लिए विशेष आयोजन होगा।



















