नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में जल्द दिखेगा हिमालयन ब्लैक बियर का जोड़ा

0
53

जयपुर। राजधानी के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में वन्यजीव प्रेमियों के लिए एक नई खुशखबरी है। पार्क में जल्द ही हिमालयन ब्लैक बियर (काला भालू) का जोड़ा लाया जाएगा। यह जोड़ा जम्मू चिड़ियाघर से वन्यजीव एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत जयपुर आ रहा है।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क से तीन जरख, एक घड़ियाल और एक मगरमच्छ जम्मू चिड़ियाघर को भेजे जाएंगे। इस आदान-प्रदान का उद्देश्य वन्यजीव संरक्षण को बढ़ावा देना और दोनों चिड़ियाघरों में जैव विविधता को मजबूत करना है।

वन्यजीव चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरविंद माथुर के नेतृत्व में विशेषज्ञ टीम मंगलवार सुबह जम्मू के लिए रवाना हुई। टीम में वनकर्मी गोपाल मीणा और सुरेंद्र भी शामिल हैं। टीम जम्मू चिड़ियाघर से ब्लैक बियर के जोड़े को लेकर नाहरगढ़ लौटेगी।

डॉ. माथुर के अनुसार यह पहल वन विभाग के वन्यजीव संरक्षण और प्रजनन कार्यक्रम के अंतर्गत की जा रही है। इससे नाहरगढ़ पार्क में दुर्लभ प्रजातियों की संख्या में इजाफा होगा और पर्यटकों को एक नया आकर्षण भी मिलेगा।

गौरतलब है कि नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क राजस्थान के सबसे बड़े वन्यजीव पार्कों में से एक है, जहाँ विभिन्न प्रजातियों के जानवर और पक्षी संरक्षित वातावरण में रखे गए हैं। हिमालयन ब्लैक बियर का जोड़ा यहां के आकर्षण को और बढ़ाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here