जयपुर। घाटगेट स्थित केन्द्रीय कारागार में एक संदिग्ध पैकेट मिलने से सनसनी फैल गई। जिसकी जानकारी मिलने के बाद जेल प्रशासन और लालकोठी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। जिसे खोलकर देखा गया तो उसमें बीड़ी के बंडल,इयरफोन, लाइटर और जर्द के पाउच बरामद हुए। जिसके बाद जेल प्रशासन ने लालकोठी थाने में अज्ञात बदमाश के खिलाफ जेल में संदिग्ध वस्तु फेंकने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया। पुलिस ने जब्त कर छीनबीन शुरु कर दी है।
थानाधिकारी प्रकाश राम बिश्नोई ने बताया कि जयपुर सेंट्रल जेल के प्रहरी सीताराम (48) ने मामला दर्ज कराया है कि जेल के वार्ड नंबर-3 में आकस्मिक सघन तलाशी ली गई थी , तलाशी के दौरान वार्ड नंबर-10 में बने कोठड़ी संख्या 29-32 के खाली परिसर में एक लावारिस पैकेट पड़ा मिला। पैकेट पर खाकी कलर की टेप लगी हुई थी। जेल परिसर में पड़े मिले संदिग्ध पैकेट की वीडियोग्राफी करवाते हुए जांच की गई।
पैकेट को खोलने पर उसमें 5 पैकेट कुबेर जर्दा की पुड़िया, 502 पताका बीड़ी के 4 बंडल, 1 इयरफोन, 1 लाइटर, 2 काली टिकिया बट्टी जैसी मिली। जेल प्रशासन की जांच में सामने आया कि दीवार के ऊपर से पैकेट को जेल के अंदर फेंका गया है। लेकिन जेल प्रशासन की पैनी नजर के चलते ये नशे का पैकिट बंदी के हाथ नहीं लग पाया। जेल प्रशासन की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।




















