जयपुर। नारायण विहार थाना इलाके में एक शातिर परिचित ने विधवा महिला को विधवा पेंशन शुरु करवाने का झांसा दिया और ई-मित्र पर बुलाया। जिसके बाद आरोपी ने गर्मी ज्यादा होने की बात कहते हुए उसे नशीली शीतल पेय पिलाया। जिसके बाद शातिर परिचित ने बेहोशी की हालत में उसके साथ दुष्कर्म किया और उसका अश्लील वीडियों बना लिया। आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पीड़िता को ब्लैकमेल करने लगा। बार-बार मिल रहीं धमकी से परेशान होकर पीड़िता ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी जांच एसीपी मानसरोवर आदित्य काकड़े के सुपुर्द कर दी।
पुलिस ने बताया कि फागी निवासी 27 वर्षीय विधवा महिला ने मामला दर्ज कराया कि आरोपी उसका पुराना परिचित है। कुछ महीनों पहले उसके पति की मौत हो गई जिसके बाद आरोपी ने उसे विधवा पेंशन शुरु करवाने का झांसा दिया और अप्रेल -2025 में ई-मित्र पर आने का झांसा देते हुए गोल्यावास बुलाया। पीड़िता के आने पर आरोपी कोल्ड ड्रिंक और मिठाई लेकर पहुंचा और नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर बेहोशी की हालत में उसके साथ दुष्कर्म किया और उसका अश्लील वीडियों बना लिया। विरोध करने पर आरोपी ने अश्लील वीडियों वायरल करने की धमकी दी। धमकी से परेशान होकर पीडिता ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।




















