कार सवार बदमाश ने किया बिजनेसमैन का अपहरण

0
57
Impostor Baba kidnapped minor girl
Impostor Baba kidnapped minor girl

जयपुर। प्रताप नगर थाना इलाके में दिनदहाड़े कार सवार बदमाश एक बिजनेसमैन का अपहरण कर ले गया और उसे छोड़ने की एवज में 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी । जिसमे बाद पीड़ित भाई ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस आरोपी के मोबाइल नंबर की लोकेशन के आधार पर अपहरणकर्ता का पीछा करना शुरु कर दिया। लेकिन शातिर बदमाश पुलिस को बार -बार गच्चा देता रहा। जिसके बाद आरोपी पीड़ित को मुहाना इलाके में स्थित इस्कॉन मंदिर के पास चलती कार से फेंकर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है।

एएसआई होशियार सिंह ने बताया कि थाना इलाके में रहने वाला कृष्ण अपार्टमेंट (44) धारासिंह बिजनेसमैन है और टूर ट्रेवल्स का काम करता है। 10 नवंबर सुबह करीब साढ़े 6 बजे मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। घर से थोड़ी दूर पर नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें जबरन कार में डालकर लिया और अपहरण कर ले गए। नकाबपोश बदमाशों ने पीड़ित की आंखों पर पट्टी बांधकर हाथ-पैर रस्सी से बांध कर उसे कार की सीट पर पटक लिया और चलती कार में पीड़ित से मारपीट करना शुरु कर दिया।

मारपीट के दौरान आरोपियों ने पैसे और गहनों की जानकारी जुटाते हुए रिश्तेदारों और दोस्तों से मोबाइल फोन पर 50 लाख रुपए फिरौती की मांग की। किसी से पैसे नहीं आने पर आरोपियों ने पीड़ित बिजनेसमेन से जमकर मारपीट की। 11 नवंबर दोपहर को अपहरणकर्ताओं ने बिजनेसमैन के छोटे भाई के मोबाइल पर कॉल किया और 50 लाख रुपए फिरौती वाट्सएप लोकेशन पर भेजने की धमकी दी।

शातिर बदमाश बार-बार बदलता रहा लोकेशन

मामले की जानकारी मिलने के बाद पीड़ित के भाई ने थाने पहुंच मोबाइल नंबरों के आधार पर अपहरणकर्ता के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी का पीछा करना शुरु किया। अपहरणकर्ता ने 11 नवंबर दोपहर 3 बजे लोकेशन देने के लिए कहा था और फिर जिसके 3 घंटे बाद कॉल कर फिरौती का पूछा, पीड़ित ने आरोपी को बीस लाख रुपए की व्यवस्था होने के लिए कहा। जिसके बाद आरोपी ने पूरे 50 लाख रुपए लेकर आने के लिए धमकाया और फिरौती की रकम के लिए ठिकरिया की लोकेशन भेजी।

लोकेशन मिलने के बाद पुलिस पीड़ित के साथ लोकेशन पर पहुंची। लेकिन शातिर बदमाश कभी विश्वकर्मा-14 नंबर तो कभी गैलेक्सी सिनेमा और रेलवे स्टेशन आने का झांसा देता रहा। शातिर बदमाश पुलिस को बार-बार गच्चा देने के बाद 12 नवंबर सुबह साढ़े तीन बजे मानसरोवर के मुहाना इलाके में स्थित इस्कॉन मंदिर के पास चलती कार से पीडित धारासिंह को फेंकर फरार हो गया।

मॉर्निंग वॉक पर निकले स्थानीय लोगों ने की मदद

चलती कार में फेंकने से पीड़ित धारासिंह घायल हो गए। तभी सुबह मॉर्निग पर निकले स्थानीय लोगों ने घायल अवस्था धारासिंह को देख मामले की जानकारी मांगी। स्थानीय लोगों की मदद से पीड़ित ने मामले की जानकारी पुलिस और अपने छोटे भाई को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने धारा सिंह को हॉस्पिटल भिजवाया और प्राथमिक उपचार के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here