जयपुर। विश्व विख्यात आध्यात्मिक गुरु और आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक गुरुदेव रविशंकर गुरुवार तीन दिवसीय प्रवास के दौरान कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल होगे। 14 नवंबर की सुबह एमएनआईटी में गुरुदेव रविशंकर इंडियन नॉलेज सिस्टम सेंटर का शुभारंभ करेंगे।
यह पहल तकनीकी शिक्षा में भारतीय ज्ञान परंपरा को शामिल करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। जिसके बाद दोपहर तीन एमएमएस आउटडोर स्टेडियम में उत्साह एक युवा संगम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 50 हज़ार से अधिक युवा भाग लेंगे। “उत्साह का उद्देश्य युवाओं में सकारात्मक ऊर्जा, आत्मविश्वास और नशामुक्त जीवनशैली को प्रोत्साहित करना है।
15 नवम्बर को जेईसीसी जयपुर में “विज्ञान भैरव” प्राचीन ध्यान कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें हजारों साधक सहभागी बनेंगे। इसी दिन “सोमनाथ ज्योतिर्लिंग दर्शन” और “अंतेवासी” विशेष सत्र भी होंगे। गुरुदेव का यह प्रवास राजस्थान में सकारात्मकता, संस्कृति और आत्म-ज्ञान के उत्सव का प्रतीक बनेगा।




















