जयपुर स्थापना दिवस पर लगेगी फोटो एग्जीबिशन

0
57
Photo exhibition to be held on Jaipur Foundation Day
Photo exhibition to be held on Jaipur Foundation Day

जयपुर। राजधानी जयपुर के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में राजस्थान फोटो फेस्टिवल के तहत जयपुर हेरिटेज फोटो व पेंटिंग एग्जीबिशन का चौथा सीजन 16 नवंबर से आईटीसी राजपूताना की वेलकम आर्ट गैलेरी में शुरू होगा। इसका उद्घाटन उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी करेंगी। यह एग्जीबिशन 20 नवंबर तक चलेगी। बुधवार को प्रदर्शनी के पोस्टर का विमोचन उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने किया। इस अवसर पर उन्होंने आयोजकों को बधाई भी दी। इस प्रदर्शनी में शहरवासी पुराने और नए जयपुर की तस्वीरों को निहार सकेंगे।

तस्वीरों में जयपुर के हेरिटेज मॉन्यूमेंट, वॉल सिटी, मंदिर, फेस्टिवल, शहर की पुरानी गलियों के साथ ही कल्चर की बेहद खूबसूरत तस्वीरें देखने को मिलेगी। यहां एक ही मंच के माध्यम से फोटोग्राफर्स को अपनी कला का प्रदर्शन करने का सुनहरा अवसर मिलेगा। एग्जीबिशन में सिर्फ जयपुर की ही तस्वीरों को डिसप्ले किया जाएगा, जिसमें पुराने दौर की ब्लैक एंड वाइट तस्वीरे भी शामिल होगी।

फेस्टिवल की संरक्षक रेणुका कुमावत ने बताया कि जयपुर स्थापना दिवस पर जयपुर के कल्चर को सभी तक पहुंचाना और दिखाना ही इस एग्जीबिशन का उद्देश्य है। यहां की विरासत देश—विदेश में काफी जानी जाती है। इसलिए आज के यूथ और आम लोगों तक जयपुर की खूबसूरत सुंदर तस्वीरों के जरिए दिखाया जाए और यहां के पर्यटन को प्रमोट किया जाए। एग्जीबिशन में पहली बार मोती डूंगरी गणेश मंदिर के पुराना स्वरूप के साथ ही खोले के हनुमानजी, गोविंद देव मंदिर, ताड़केश्वर मंदिर, जयपुर शहर की पुरानी चौपड़ का स्वरूप लोगों को देखने को मिलेगा। यहां 100 से अधिक फोटोग्राफर व आर्टिस्ट भाग ले रहे हे। इस एग्जीबिशन को देखने के लिए सभी की एंट्री निशुल्क है। यहां हर दिन सभी विजिटर्स को गिफ्ट कूपन दिए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here