जयपुर। जालूपुरा थाना इलाके में दो दिन पहले दिन-दहाड़े हुई दो लाख 58 हजार रुपए की लूट की वारदात का पर्दाफाश करते हुए मास्टरमाइंड समेंत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात के काम में ली गई मोटरसाइकिल भी जब्त की है।
पुलिस गिरफ्तार शुदा आरोपियों से वारदात के बारे में गहनता से पूछताछ करने में जुटी है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि मास्टरमाइंड ने कर्जा उतारने के लिए अपने जीजा के पैसे ही लूटने की प्लानिंग की और अपने दोस्तों के साथ मिलकर उन्हे पैसों का लालच दिया और खुद के साथ ही लूट की वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर करन शर्मा ने बताया कि दो दिन पहले थाना इलाके में स्थित गोपीनाथ मार्ग पर बैंक से कैश निकलवा कर जा रहे सुरेंद्र शर्मा ने खुद के साथ हुई लूट का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने बयानों के आधार पर लूट का मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरु की। जांच में सुरेंद्र शर्मा की भूमिका संदिग्ध लगी। जिसके बाद पुलिस ने सख्ती से पूछताछ शुरू की।
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी सुरेंद्र शर्मा (31) सिकंदरा दौसा हाल सूर्य सिटी आगरा रोड निवासी ने खुद के साथ की लूट करवाने की प्लानिंग की और अपने जीजा के पैसे ही लूटने की प्लानिंग बनाई। लूट की वारदात करने के लिए उसने अपने दोस्त अनिमेश मीणा (23) निवासी सिकंदरा दौसा और हरकेश मीणा उर्फ रामकेश मीणा (31) निवासी मानपुर दौसा निवासी को राजी कर लिया। पुलिस ने तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।




















