तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार कुचला, दूसरा साथी उछलकर दूर गिरा

0
35
Bike rider crushed by high speed dumper
Bike rider crushed by high speed dumper

जयपुर। हरमाडा थाना इलाके के सीकर हाईवे पर गुरुवार को फिर एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार युवक की जान ले ली और दूसरे को गंभीर रुप से घायल कर दिया। हादसे के बाद डंपर चालक गाड़ी छोड मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को उपचार के लिए निजी अस्पताल भिजवाया। वहीं मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कांवटिया अस्पताल के मुर्दाघर में भिजवाया।

दुर्घटना थाना वेस्ट में तैनात हेड कॉन्स्टेबल भरत सिंह ने बताया कि मध्य प्रदेश निवासी सोनू (30) अपने साथ गौरीशंकर (29) निवासी बरवाड़ा सामोद निवासी के साथ सोलर प्लांट लगाने का काम करता है। दोनो दोस्त गुरुवार सुबह साढ़े 10 बजे अपने किसी काम से सीकर हाईवे पर स्थित टोडी मोड़ तिराहे से होते हुए चौमू से जयपुर आ रहे थे। इसी दौरान टोडी मोड़ पर तेज रफ्तार डंपर ने पीछे से बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर लगने से गौरीशंकर उछलकर दूर जा गिरा। वहीं सोनू बाइक समेंत डंपर के नीचे घसीटता हुआ चला गया। जिसके बाद सोनू ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया।

हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। जिसके बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रुप से घायल गौरीशंकर को चौमूं के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं सोनू को शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कांवटिया अस्पताल के मुर्दाघर में भिजवाया। पुलिस ने क्रेन की सहायता से डंपर को साइड में करवा कर यातायात सुचारु करवाया। पुलिस ने डंपर जब्त कर उसके रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर चालक की तलाश शुरु कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here