जयपुर। आध्यात्मिक गुरु श्री रविशंकर तीन दिवसीय प्रवास के दौरान शुक्रवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम में दोपहर 3 बजे से कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें बड़ी संख्या में वीआईपी, अधिकारी और आमजन पहुंचेंगे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने पूरे इलाके में रूट डायवर्जन कर पार्किंग की खास व्यवस्था की है।
कार्यक्रम के दौरान टोंक रोड, भवानी सिंह रोड, जनपथ, स्टैच्यू सर्किल और रामबाग सर्किल जैसे प्रमुख रास्तों पर ट्रैफिक का दबाव रहेगा। कई सड़कों से सामान्य यातायात को वैकल्पिक मार्गों पर डायवर्ट किया जाएगा। साथ ही स्टेडियम के आसपास पार्किंग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी।
ट्रैफिक रूट और डायवर्जन
यूनिवर्सिटी गेट की ओर से टोंक रोड आने वाले वाहनों को जरूरत पड़ने पर जनता स्टोर से दूसरे रास्तों पर डायवर्ट किया जाएगा। टोंक रोड पर भीड़ बढ़ने की स्थिति में सामान्य यातायात को गांधीनगर मोड़ से गांधी सर्किल और आरबीआई कट से गणेश मंदिर की ओर मोड़ा जाएगा।
जे.डी.ए. चौराहे से रामबाग चौराहे की ओर जाने वाले वाहनों को त्रिमूर्ति सर्किल या गांधी सर्किल की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। स्टैच्यू सर्किल से पोलो सर्किल की ओर आने वाले वाहनों को जरूरत पड़ने पर समानान्तर मार्गों से निकाला जाएगा। पंकज सिंघवी मार्ग से विधानसभा तिराहे तक का सामान्य यातायात भी डायवर्ट किया जा सकता है। रोडवेज बसें नारायण सिंह तिराहा, पृथ्वीराज टी प्वाइंट, स्टैच्यू सर्किल, पार्क प्राइम और चोमू हाउस चौराहे से होकर चलेंगी।
कार्यक्रम के दौरान ये रहेगी पार्किंग व्यवस्था
गांधी नगर मोड़ से नारायण सिंह तिराहा तक टोंक रोड, रामबाग सर्किल से 22 गोदाम सर्किल तक भवानी सिंह रोड और जनपथ पर पार्किंग पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी। वीआईपी वाहनों की पार्किंग स्टेडियम परिसर के अंदर आर्चरी ग्राउंड में होगी। पासधारी वाहनों को पश्चिम प्रथम गेट से एंट्री मिलेगी।
आमजन अपने वाहन अमरूदों के बाग पार्किंग में खड़े करेंगे। कार्यक्रम में आने वाली बसें एसएमएस इन्वेस्टमेंट ग्राउंड (अंबेडकर सर्किल के पास) में पार्क की जाएंगी।
आज इन मार्गो से जाने से बचे वाहन चालक
एम्बुलेंस सहित अन्य अति आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहन बिना किसी रोक टोक के चल सकेंगे। सचिवालय, हाईकोर्ट, इनकम टैक्स, कृषि भवन, वित्त भवन और विद्युत भवन आने-जाने वालों को वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी गई है।




















