जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की जोधपुर शहर टीम ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए राजकीय ट्रामा सेंटर बिलाड़ा जिला जोधपुर के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बुधराज बिश्नोई को तीन लाख सत्तर हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक गोविन्द गुप्ता ने बताया कि एसीबी की जोधपुर शहर टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि उसके भाई को फार्मासिस्ट के पद के लिए नियुक्ति देने के लिए राजकीय ट्रामा सेंटर बिलाड़ा जिला जोधपुर के चिकित्साधिकारी डा.बुधराज बिश्नोई तीन लाख रुपये व दोस्त को सफाई कर्मी के पद के लिए नियुक्ति देने के लिए पचास हजार रुपये से एक लाख रुपये तक सीएमएचओ जोधपुर ग्रामीण डा. मोहन दान देथा के लिए मांगी।
जिस पर एसीबी जोधपुर शहर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चक्रवर्ती सिंह राठौड़ के नेतृत्व में ट्रेप की कार्रवाई करते हुए चिकित्साधिकारी डा. बुधराज बिश्नोई को तीन लाख सत्तर हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।




















