जयपुर। बगरू थाना इलाके में गैस पाइप लाइन डालने के लिए गड्ढा खोदते समय बिजली वायर कटने से लगे करंट से एक मजदूर की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का सीएचसी बगरू में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
थानाधिकारी राजेंद्र गोदारा ने बताया कि करंट लगने से बिहार के अररिया देहाती निवासी मोहम्मद शमीम (45) की मौत हो गई। जो बगरू थाना इलाके के देवलिया में रोड किनारे पाइप लाइन डालने के लिए गड्ढा खोद रहा था। इस दौरान लोहे के सबल से गड्ढा खोदते समय बिजली वायर कटने से उसको करंट लग गया।
करंट लगने से वह गंभीर रूप से झुलस गया। जिसे अन्य साथियों ने गंभीर झुलसी हालत में सीएचसी बगरू पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान मोहम्मद शमीम की मौत हो गई। मेडिकल सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया और फिर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया गया।




















