जयपुर। मुरलीपुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नकबजनी की वारदात करने वाले दो नकबजनों को धर-दबोचा है और उनके पास से चोरी का माल लोहे का गेट भी बरामद किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित नशा करने के आदि है और नशा पूर्ति के लिए चोरी की वारदात करते है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि मुरलीपुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नकबजनी की वारदात करने वाले 22 वर्षीय रोहित सैनी और 28 वर्षीय शुभम सिंह को गिरफ्तार किया है और दोनो ही आरोपित मुरलीपुरा इलाके के रहने वाले है। जिनके पास से चोरी का लोहे का एक गेट भी जब्त किया गया है।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित पहले गलियों में अपनी बाइक से सूने मकानों की रेकी करते है और फिर मौका देखकर चोरी की वारदात करते है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।




















