गो-रन जयपुर -2025 का विशेष आयोजन आज

0
145

जयपुर। गो -रन जयपुर-2025 का का विशेष आयोजन रविवार को अल्बर्ट हॉल संग्रहालय के दक्षिण द्वार से प्रारंभ होगा। प्रत्येक प्रतिभागी को दौड़ के बाद आयोजित होने वाले ‘गौ मेले’ में मुफ्त प्रवेश मिलेगा, जहां गोमाता और कृषि उत्पादों से जुड़ी जानकारी उपलब्ध होगी। प्रतिभागियों के लिए प्रीमियम टी-शर्ट, फिनिशर मेडल, ज़ुम्बा सेशन, हाइड्रेशन सपोर्ट और पूर्ण चिकित्सा सहायता की व्यवस्था रहेगी।

‘गौ राष्ट्र यात्रा’ जैसी प्रतिष्ठित टीमों द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम केवल एक मैराथन नहीं, बल्कि देसी गोवंश के संरक्षण और संवर्धन के लिए समर्पित एक राष्ट्रव्यापी जन-आंदोलन है। इस रन का मोटिवेशनल विषय ‘धरती से नाता – देश, खेत और गोमाता!’ रखा गया है। इसका उद्देश्य फिटनेस, संस्कृति और सामाजिक चेतना का एक अनूठा संगम बनाना है।

कार्यक्रम के मुख्य आकर्षणों में अमरनाथ महाराज द्वारा सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ और बच्चियों द्वारा शस्त्र विधा का प्रदर्शन शामिल होगा। आयोजकों के अनुसार, इस कार्यक्रम में तीन बड़े विश्व रिकॉर्ड भी बनाए जाएंगे, जो इसे अपने आप में एक अनोखा आयोजन बनाएंगे।

‘गो-रन’ के संस्थापक भारत सिंह राजपुरोहित हैं। राजू मंगोड़ी जिला अध्यक्ष, सीताराम गुप्ता सलाहकार, नवीन भंडारी उपाध्यक्ष और पी एम भारद्वाज मुख्य सलाहकार के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

दौड़ में तीन प्रमुख श्रेणियां होंगी

10 किमी रन (टाइम्ड), 5 किमी रन (टाइम्ड), और 3 किमी फन रन। ओपन कैटेगरी के 10 किमी रन के पुरुष/महिला विजेताओं के लिए 51 हजार और 5 किमी रन के विजेताओं के लिए 31 हजार तक के आकर्षक नकद पुरस्कार रखे गए हैं। विभिन्न आयु-वर्गों के लिए भी नकद इनाम की व्यवस्था की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here