विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

0
186

जयपुर। विद्याधर नगर थाना इलाके में संदिग्ध परिस्थितियों एक विवाहिता की मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कांवटिया अस्पताल के मुर्दाघर में भिजवाया। जहां से उसका पोस्टमार्टम करवा शव शनिवार को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। वहीं इस मामले को लेकर मृतका की माँ ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर दहेज हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

थानाधिकारी नरेंद्र खीचड़ ने बताया कि विवाहिता ज्योति (29) पत्नी महेंद्र सिंह उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद इलाके की रहने वाली थी। इसके पहले पति से इसका तलाक हो चुका था ओर 4 महीने पहले महेंद्र से इसकी शादी हुई थी। महेंद्र थाना इलाके में स्थित ढेहर के बालाजी में किराए से रहता है और चाय की दुकान चलाता है। मृतका की मां लीला देवी ने मामला दर्ज कराया है कि शादी के बाद से ज्योति के ससुराल वाले उसे दहेज के लिए परेशान कर रहे थे।

महेंद्र सिंह, हरफूल जाट ,बजरंग जाट और शंकर जाट के साथ मिलकर उसकी बेटी को 14 नवंबर को गला घोट के मौत के घाट उतार दिया। पुलिस को ज्योति के गले पर चोट के निशान मिले है। पुलिस ने पीड़ित मॉ की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ दहेज का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here