पंच कुंडीय महालक्ष्मी यज्ञ में माँ लक्ष्मी के सिद्ध मंत्रों से गूंजा गीता मंदिर

0
193

जयपुर। श्री अग्रसेन महासभा ट्रस्ट जयपुर के तत्वावधान में गीता मंदिर सेक्टर 2 जवाहर नगर में अन्नकूट महोत्सव एवं महालक्ष्मी के पंच कुंडीय महायज्ञ आचार्य पंडित राजकुमार शर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ l मुख्य संयोजक गिरिजा शंकर तुरकाशवाला ने बताया कि आयोजन में समाज के बंधुओ ने भारी संख्या में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ। इस मौके पर भक्तजन गाजे बाजे के साथ गीता मंदिर से नाचते गाते कलश यात्रा फेरी के लिए रवाना हुए ।

मुख्य संयोजक तुरकाशवाला अपने हाथों में ध्वजा लिए कलश यात्रा में आगे चल रहे थे, यजमान महिलाएं अपने पति का अंग वस्त्र अपने आंचल से बांधकर पवित्र अग्नि कलश अपने सिर पर धारण कर चल रही थी। कलश यात्रा यज्ञशाला में पहुंचने पर यज्ञशाला में यज्ञ भगवान की पूजा कर उत्तम मुहूर्त में अग्नि कलश अपने पति के हाथों में सौंप कर यज्ञ वेदी में अग्नि अर्पित करने का आग्रह किया, यजमान अग्नि कलश अपने हाथों में लेकर उसे अपने मस्तक से लगाकर पवित्र अग्नि को यज्ञ वेदी में अर्पित किया ।

विद्वान पंडितों के सानिध्य में महालक्ष्मी के विभिन्न नामो की एवं अन्य प्रमुख स्रोतों की यज्ञ में आहुतियां दी। यज्ञ स्थल पर भगवान अग्रसेन क़ो माता महालक्ष्मी को अन्नकूट प्रसाद जी का भोग लगाया गया। इस अवसर पर सभी यजमानों को चतुर्भुज रूपी महालक्ष्मी का अति सुंदर एवं पूजनीय चित्र प्रदान किया गया। पूर्णाहुति पर 61 महिलाओं एवं पुरुषों ने यज्ञ भगवान, महालक्ष्मी एवं भगवान श्री अग्रसेन जी की सामूहिक विशाल महा आरती की।

इसके बाद यजमानों ने सामूहिक रूप से परिवार के साथ भोजन प्रसादी ग्रहण की। इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष पवन लश्करी, सतीश मजूमवाले, गोपाल प्रसाद पटाखे वाले राजेंद्र आलवाले, बृज किशोर डाक वाला, डॉक्टर गया प्रसाद मंगल, घनश्याम मेड वाला, गिरधारी लाल कागदी एवं अन्य प्रमुख गण मान्य बंधु परिवार सहित उपस्थित हुए। आयोजन में 500 से अधिक श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here