गौमाता को राष्ट्रमाता का दर्जा दिलाने सहित गौ हत्या की रोक लगाने से जुड़ी मांगों को लेकर आज होगी धर्मसभा

0
169
A huge event was organized for cow service, bird feed and bird feed distribution
A huge event was organized for cow service, bird feed and bird feed distribution

जयपुर। राजधानी जयपुर में मंगलवार को राष्ट्रमाता का दर्जा दिलाने,गोहत्या पर पूरी तरह रोक लगाने और गो संरक्षण से जुड़ी प्रमुख मांगों को लेकर धर्म सभा आयोजित की जा रही है। जिसमें देशभर के साधु-संत शामिल होंगे। यह धर्म सभा कम्प्यूटर बाबा की अगुवाई में होगा। जहां गोमाता उच्चाधिकार समिति अपनी राष्ट्रीय स्तर की रणनीति तय करेगी।

धर्म सभा के संयोजक देवकीनंद पुरोहित ने बताया कि प्रयागराज, काशी, मथुरा, हरिद्वार के साथ दक्षिण भारत से भी बड़ी संख्या में साधु-संत और महामंडलेश्वर जयपुर आ रहे हैं। यह धर्म सभा मंगलवार सुबह 9 बजे से शुरू होगी और दोपहर साढ़े 12 बजे तक चलेगी। इसमें धर्म सभा और गो कीर्तन भी शामिल रहेगा।

देवकीनंद पुरोहित ने बताया कि कई शंकराचार्य, महामंडलेश्वर और देशभर के अन्य संत इस विषय पर विचार रखेंगे। इस धर्म सभा में यह मांग की जाएगी कि गाय को राष्ट्रमाता का दर्जा मिले और गो संरक्षण के लिए मजबूत राष्ट्रीय नीति बने। ताकि देशभर में एक समान और कड़ाई से लागू होने वाली व्यवस्था तैयार की जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here