ईमानदारी की मिसाल: डिमार्ट में मिला पुलिसकर्मी का खोया फोन चार प्रतियोगी छात्रों ने लौटाया

0
121

जयपुर। राजधानी जयपुर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे चार मेहनती युवाओं ने उस समय ईमानदारी की अनूठी मिसाल पेश की। जब उन्होंने पुलिस मुख्यालय में कार्यरत एक कांस्टेबल का खोया हुआ मोबाइल फोन लौटाया। यह घटना दर्शाती है कि समाज में आज भी नैतिकता और सच्चाई का मूल्य कितना महत्वपूर्ण है।

यह वाकया लाल कोठी स्थित डिमार्ट डिपार्टमेंटल स्टोर का है। फागी तहसील के पिनास चकवाडा गांव के रहने वाले रघुराज गुर्जर, सुनील गुर्जर, दीपक गुर्जर और सोमेश गुर्जर स्टोर में खरीदारी कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें पुलिस मुख्यालय में कार्यरत कांस्टेबल घनश्याम शर्मा का मोबाइल फोन मिला। फोन में कई अत्यंत महत्वपूर्ण दस्तावेज़ और संपर्क जानकारी मौजूद थी।

चारों युवकों ने बिना किसी देरी के अपनी ईमानदारी का परिचय देते हुए मोबाइल पर कॉल किया और कांस्टेबल घनश्याम शर्मा को सूचित किया कि उनका खोया हुआ फोन उनके पास सुरक्षित है। सूचना देने के बाद चारों युवक तुरंत पुलिस मुख्यालय पहुंचे। वहां उन्होंने कांस्टेबल घनश्याम शर्मा को उनका क़ीमती मोबाइल फोन सम्मानपूर्वक सुपुर्द कर दिया।

अपना खोया हुआ फोन वापस पाकर कांस्टेबल घनश्याम शर्मा बेहद प्रसन्न हुए। उन्होंने चारों युवकों का तह-ए-दिल से धन्यवाद किया। कांस्टेबल शर्मा ने बताया कि फोन में उनके कई अत्यधिक महत्वपूर्ण सरकारी और व्यक्तिगत दस्तावेज़ थे, जिनके खो जाने से उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ता।

पिनास चकवाडा के ये चारों युवक वर्तमान में जयपुर में रहकर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। उनकी इस पहल ने न केवल उनके गांव और परिवार का नाम रोशन किया है। बल्कि उन सभी लोगों के लिए एक प्रेरणास्रोत बने हैं जो मानते हैं कि ईमानदारी सबसे बड़ी नीति है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here