जयपुर। जयपुर ग्रामीण जिले के फागी थाना इलाके में जमीनी विवाद के गुस्साए जीजा ने कुल्हाड़ी से अपने ही साले पर जानलेवा हमला कर दिया और उसका काट डाला। समाज की पंचायत में बैठे परिवार के लोगों ने लहूलुहान हालत में साले को उपजिला अस्पताल पहुंचाया। जहां से उसे प्राथमिक उपचार देकर चिकित्सकों ने सवाई मानसिंह अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। मेडिकल इत्तला पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने पर्चा बयान के आधार पर आरोपी जीजा के खिलाफ जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है।
पुलिस ने बताया कि फागी थाना इलाके के निमेड़ा गांव में आरोपी गणेशराम पुरानी रंजिश के चलते जमीन बंटवारे का विवाद सुलझाने के लिए अपने सुसराल आया था। इस दौरान साले से उसकी कहासुनी हो गई और मारपीट में तब्दील हो गई। इसी दौरान आरोपी जीजा गणेशराम ने आवेश में आकर कुल्हाड़ी से अपने साले रामअवतार पर जानलेवा हमला कर दिया। कुल्हाड़ी के वार से रामअवतार का कान कट कर अलग जा गिरा।
लहूलुहान हालत में परिजनों ने उसे तुरंत उप जिला अस्पताल भिजवाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने पर्चा बयान के आधार पर आरोपी गणेश राम के खिलाफ जानलेवा हमला कर अंग भंग करने का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है। इस मामले को लेकर पीड़ित रामअवतार के परिजनों ने जयपुर ग्रामीण एसी राशि डोगरा को सख्त कार्रवाई करने के लिए भी ज्ञापन सौपा है।




















