जयपुर। सांगानेर सदर थाना इलाके में दौसा की रहने वाली युवती को सांगानेर बुलाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता के बयानों के आधार पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है।
थानाधिकारी अनिल कुमार जैमन ने बताया कि दौसा निवासी युवती ने मामला दर्ज कराया है कि आरोपी युवक से कुछ समय पहले ही उसकी जान पहचान हुई थी। आरोपी ने दोस्ती कर उसे प्रेम जाल में फंसाया और मिलने का झांसा देकर थाना इलाके में स्थित गोकुलपुरा बुलाया। युवती के अकेलेपन का फायदा उठाकर आरोपी परिचित ने युवती से दुष्कर्म किया।
इसी दौरान शातिर युवक ने पीड़िता का अश्लील वीड़ियों बना लिया और वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल करने लगा। आए दिन की धमकियों से परेशान होकर पीड़िता ने मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी और उनके साथ थाने पहुंच आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।




















