जयपुर। मुहाना थाना पुलिस ने फर्जी जमीन और फर्जी दस्तावेज तैयार कर करोडों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले शातिर फर्जी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। बताया जा रहा है गिरफ्तार आरोपी की तलाश में पुलिस ने अलग-अलग राज्या में लगातार करीब 4 हजार किलोमीटर पीछा कर बेंगलुरु के कर्नाटक से शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस इस मामले में अन्य आरोपियों और परिजनों की भूमिका को लेकर भी गहनता से जांच करने में जुटी है।
उपायुक्त दक्षिण राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि दक्षिण इलाके में पुराने मामलों में फरार चल रहे मुल्जिमों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया गया था। जिसके लिए विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने फर्जी जमीन दिखाकर तथा फर्जी दस्तावेज तैयार कर करोड़ो रुपए की धोखाधड़ी करने के आरोप में शातिर बदमाश लविश जैन (24) पुत्र आशीष जैन अजमेरा फार्म ,मुहाना ,हाल प्रिवेंटो वेलव्रेथ सोसाइटी ,डोडालेबल्लापुर ,बेंगलुरु कर्नाटक निवासी को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा आरोपी करीब चार से फरार चल रहा था।
अलग-अलग राज्यों में काट रहा था फरारी
मामला दर्ज होने के बाद शातिर बदमाश पटना, कुल्लू मनाली, हिमाचल प्रदेश, वाराणसी होते हुए बेंगलुरु कर्नाटक में अपनी महिला मित्र के पास फरारी काटने चला गया। पुलिस की विशेष टीम ने तकनीकी सहायता के आधार पर अलग-अलग राज्यों में करीब 4 हजार किलोमीटर तक आरोपी का पीछा करते हुए उसे दबोच लिया। पुलिस आरोपी के परिजन की भूमिका की जांच कर रहीं है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी के खिलाफ मुहाना में दो और चित्रकूट में एक मामला पेडिंग चल रहा है। पुलिस आरोपी से अन्य धोखाधड़ी के मामले में गहनता से पूछताछ करने में जुटी है।
विशेष टीम में ये थे शामिल
उपायुक्त दक्षिण राजर्षि राज वर्मा के विशेष अभियान में विशेष टीम का गठन किया गया। विशेष टीम में थानाधिकारी गुर भूपेंद्र सिंह ,एएसआई करण सिंह,हेड कॉन्स्टेबल शिव सिंह, हेड कॉन्स्टेबल कानसिंह, हेड कॉन्स्टेबल अभय सिंह, हेड कॉन्स्टेबल तकनीकी शाखा लोकेश सिंह ,हेड कॉन्स्टेबल रामसिंह व कॉन्स्टेबल ओम प्रकाश डोबर को शामिल किया गया। टीम ने कथक प्रयासों से करीब 4 हजार किलोमीटर तक आरोपी का पीछा किया और सादा वर्दी में आरोपी की निगरानी शुरु की। जिसके बाद आरोपी को बेंगलूरु कर्नाटक से दबोच लिया।




















