कर्मचारियों में अफसर शाही के विरुद्ध फूटा आक्रोश ,जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन आज

0
92

जयपुर। बी. एल.ओ.मुकेश जांगिड़ के आत्महत्या प्रकरण को लेकर अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत द्वारा कल जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पर बीएलओ आत्महत्या प्रकरण में अधिकारियों द्वारा अशहनीय प्रताड़ना पूर्ण दबाव को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

महासंघ प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र राना एवं महामंत्री विपिन प्रकाश शर्मा ने बताया कि महासंघ द्वारा मुख्यमंत्री एवं मुख्य निर्वाचन आयुक्त नवीन महाजन को ज्ञापन देते हुए पुरजोर शब्दों में मांग की गई कि मुकेश कुमार जांगिड़ को असहनीय मानसिक प्रताड़ना देंने वाले अधिकारियों को तत्काल निलंबित किया जाए एवं एस आई आर कार्य में लगे सभी बीएलओ शिक्षकों को मानसिक प्रताड़ित नहीं करने एवं कार्य की अधिकता कम की जाए।

मुख्य महामंत्री नवीन शर्मा, एवम प्रदेश प्रवक्ता जितेंद्र सिंह ने बताया कि कल दोपहर 2:.30 बजे से जिला कलेक्टर जयपुर पर स्वर्गीय मुकेश कुमार जांगिड़ के परिवार को 50 लाख रुपए मुआवजा राशि देने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here