जयपुर। चौमूं पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए एक आरोपित को 27.32 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपित के खिलाफ पूर्व में दो आपराधिक मामले दर्ज है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
थानाधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि हरमाड़ा निवासी गजेंद्र शर्मा को गिरफ्तार किया गया है और उसके पास से 27.32 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक भी जब्त की है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित के खिलाफ पहले से ही दो आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस आरोपित से अवैध मादक पदार्थ स्मैक की खरीद—फरोख्त के बारे में पूछताछ करने में जुटी है।




















