जयपुर। महेश नगर थाना इलाके में पड़ोस में रहने वाले युवक ने नहाते समय एक सात साल के नाबालिग को बाथरुम में पकड़ लिया और उसके साथ कुकर्म किया। जानकारी मिलने के बाद पड़ोसियों में रोष फेल गया और गुस्साए स्थानीय लोगों ने आरोपी के कार्यस्थल पर पहुंच कर उसका घेराव कर दिया। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लोगों से समझाईश कर मामला शांत करवाया।
पुलिस ने बताया कि मंगलवार को सात वर्षीय नाबालिग बाथरुम में नहा रहा था। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाला 30 वर्षीय युवक बाथरुम में घुस गया और उसके साथ कुकर्म किया। आरोपी ने किसी को ये बात बताने पर उसे जान से मारने की धमकी दी। देर शाम नाबालिग गुमशुम बैठा रहा तो परिजनों ने गुमशुम होने की वजह पूछी। जिसके बाद पीड़ित नाबालिग ने रोते हुए पड़ोस में रहने वाले अंकल की करतूत के बारे में बताया। मामलें की जानकारी मिलने के बाद गुस्साए परिजनों ने आरोपी को उसके कार्यस्थल पर जाकर दबोच लिया।
आरोपी के खिलाफ सड़क पर उतरे स्थानीय लोग
सात साल के नाबालिग के साथ हुए कुकर्म की खबर पूरे इलाके में आग की तरफ फेल गई और धीरे-धीरे स्थानीय लोग की भीड़ आरोपी के कार्यस्थल के सामने जमा हो गई। भीड़ जमा होने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी लेते ही तुरंत नाबालिग का जयपुरिया अस्पताल में मेडिकल करवाया और आरोपी युवक को डिटेन कर लिया।




















