जयपुर। माणक चौक थाना इलाके में एक ज्वेलरी दुकान का ताला तोड़कर नकाबपोश बदमाश अंदर घुसे और लाखों रुपए के जेवरात चुराकर ले गए। बताया जा रहा है कि जब सिक्योरिटी गार्ड आए तो उनके हाथ-पैर बांधकर फरार हो गए। सूचना मिलने पुलिस मौके पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी ली। वहीं साथ ही पुलिस ने फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) टीम को बुलाकर सबूत जुटाए है। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर नकाबपोश बदमाशों की तलाश में जुटी है।
सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी माणक चौक) पीयूष कविया ने बताया कि चोरी की वारदात थाना इलाके के हल्दियों के रास्ता में स्थित सिद्धिविनायक कॉम्प्लेक्स में ग्राउंड फ्लोर के श्रीगजानंद ज्वेलर्स के हुई है। जहां ज्वेलर विनोद अग्रवाल की श्रीगजानंद ज्वेलर्स की दुकान है। पीड़ित ने थाने में मामला दर्ज करवाया है कि मंगलवार रात दुकान मंगल कर अपने घर चले गया था।
इसके बाद बदमाश मंगलवार—बुधवार की मध्यरात्रि पड़ोस की बिल्डिंग से जाली तोड़कर कॉम्पलेक्स के अंदर घुस कर ज्वैलरी शॉप पर लगे लॉक को तोड़ा और फिर लाखों रुपए के गहने चुरा कर ले गए। इस बीच सिक्योरिटी गार्ड मान सिंह को बदमाशों ने गार्ड रूम में बंद कर दिया था। शटर तोड़ने की आवाज सुनकर आए दूसरे सिक्योरिटी गार्ड गिरिराज प्रसाद पर हमला किया और हाथों को बांध दिया। इसके बाद बदमाशों ने दोनों के मोबाइल छीनकर ज्वैलरी शॉप के अंदर फेंक कर लाखों रुपए कीमत के गहने चुरा कर फरार होने लगे।
इसी दौरान पड़ोसी बिल्डिंग का सिक्योरिटी गार्ड मदन भी वहां आ गया और उसके साथ भी बदमाशों ने मारपीट की और बाथरूम में बंद कर दिया। नकाबपोश बदमाशों के भागने के बाद सिक्योरिटी गार्ड ने जैसे-तैसे खुद को रस्सी से छुटाया। इसके बाद सिक्योरिटी गार्ड गिरिराज थाने पहुंच कर पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने सूचना पर तुरंत नाकाबंदी करवाई,लेकिन लुटेरों का कोई सुराग नहीं लगा।पुलिस का मानना है कि शॉप से करीब चालीस किलोग्राम चांदी चोरी हुई है। पुलिस ने एफएसएल टीम की मदद से सबूत जुटाए है।




















