जयपुर। गणेश नगर सुशांत सिटी-प्रथम नारी का बास कालवाड रोड में गुरुवार से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन दोपहर 1 बजे से 5 बजे तक राष्ट्रीय कथा वाचक पं. दीपक अवस्थी महाराज अलवर वाले के सान्निध्य में आयोजित किया जाएगा। आयोजक अध्यक्ष राजपाल यादव, सचिव अनिल त्रिवेदी ने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा के पोस्टर का विमोचन किया गया।
कार्यक्रम में उपाध्यक्ष फूल चंद जांगिड, भवानी सिंह, श्रवण सिंह शेखावत, शशीकांत, मेघ सिंह, धर्मेन्द्र सिंह राठौड़, विजय सिंह आदि गणमान्य उपस्थित रहे। सचिव अनिल त्रिवेदी ने बताया कि कलश यात्रा प्रातः 9.15 बजे से गाजे- बाजे के साथ रवाना होकर कथा स्थान पर पहुंचेंगी।




















