24 नवंबर से खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 होंगे शुरू

0
132
Khelo India University Games: 744 players to compete in archery, badminton, boxing, basketball
Khelo India University Games: 744 players to compete in archery, badminton, boxing, basketball

जयपुर। राजस्थान में आजादी के बाद पहली बार 5वें खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स जैसा भव्य आयोजन किया जा रहा है, इसमें 24 खेल शामिल किये गये हैं, जो सभी सातों संभागों में होंगे। छह खेलों-तलवारबाजी, फुटबॉल, हॉकी, जूडो, कबड्डी और टेनिस में 1328 खिलाड़ी पदक का दावा पेश करेंगे, इसमें 728 महिला खिलाड़ी शामिल हैं।

शासन सचिव युवा मामले एवं खेल विभाग राजस्थान सरकार एवं अध्यक्ष राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद डॉ.नीरज के.पवन ने बताया कि कोटा संभाग में 25 से 28 नवंबर तक तलवारबाजी की स्पद्र्धा आयोजित होगी। जिसमें कुल 240 तलवारबाज भाग लेंगे। दोनों वर्गों में 24-24 टीमें होंगी और प्रत्येक टीम में 4 खिलाड़ी होंगे। फुटबॉल का आयोजन पूर्णिमा यूनिवर्सिटी में 25 नवंबर से 4 दिसंबर तक आयोजित किये जायेंगे। इसमें 144 महिलाओं सहित कुल 288 खिलाड़ी भाग लेंगे। इसमें प्रत्येक टीम में 18 खिलाड़ी शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि हॉकी का आयोजन 25 नवंबर से 3 दिसंबर तक सवाई मानसिंह स्टेडियम के हॉकी एस्ट्रोटर्फ मैदान पर किया जाएगा। दोनों वर्गों की प्रत्येक टीम में 18-18 खिलाड़ी होंगे। उदयपुर में जूडो 7 वर्गों में आयोजित की जाएगी, जिसमें पुरुष वर्ग में 60 किग्रा, 66 किग्रा (हाफ लाइट वेट), 73 किग्रा (लाइट वेट), 81 किग्रा (हाफ मिडिल वेट), 90 किग्रा (हाफ मिडिल वेट), 100 किग्रा (हाफ हैवी वेट), 100 किग्रा से अधिक भार वर्ग में (हैवी वेट) स्पद्र्धा शामिल हैं, जबकि महिलाओं में 48 किग्रा (एक्स्ट्रा लाइट वेट), 52 किग्रा हाफ लाइट वेट), 57 किग्रा (लाइट वेट), 63 किग्रा (हाफ मिडिल वेट), 70 किग्रा (मिडिल वेट), 78 किग्रा (हाफ हैवी वेट), 78 किग्रा से अधिक (हैवी वेट) की स्पद्र्धाएं शामिल हैं। दोनों वर्गों में 56-56 खिलाड़ी खेलेंगे।

डा. नीरज के.पवन ने बताया कि इसी प्रकार कबड्डी में पुरुष व महिलाओं में 96-96 खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रत्येक टीम में 12 खिलाड़ी होंगे। कबड्डी की स्पद्र्धा बीकानेर में आयोजित की जाएगी। टेनिस का आयोजन जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम के टेनिस कॉम्प्लेक्स में होगा। इसमें 16 पुरुष व 16 महिलाओं सहित कुल 144 खिलाड़ी भाग लेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here