25 हजार रुपए का इनामी गिरफ्तार: ऑनलाइन परीक्षा में किया था फर्जीवाड़ा

0
72
Man carrying a reward of 25,000 rupees arrested for cheating in online exam
Man carrying a reward of 25,000 rupees arrested for cheating in online exam

जयपुर। वैशाली नगर थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन की ऑनलाइन परीक्षा में फर्जीवाड़े के वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। जो कई महीनों से फरार चल रहा था और उस पर 25 हजार रुपए का ईनाम घोषित कर रखा था। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि वैशाली नगर थाना पुलिस और डीएसटी पश्चिम ने मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर 25 हजार रुपए के इनामी आरोपी 28 वर्षीय अनुज बिजारणिया उर्फ अनोज निवासी नीमकाथाना जिला सीकर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी अनुज बिजारणिया उर्फ अनोज बिजारणिया नेशनल सील्ड कॉरपोरेशन लिमिटेड में एग्री ट्रेनी के पद पर पर्वतपुरा चौराहा अजमेर कार्यालय में पदस्थापित था। आरोपित ने अपने कार्यालय स्थल से अवकाश लेकर पांच जनवरी 2025 को आयोजित नेशनल सील्ड कॉरपोरेशन लिमिटेड की ऑनलाइन परीक्षा में नकल करवाने के लिये अपने पूर्व परिचित राजेंद्र कुमार के साथ मिलकर एग्रीकल्चर पढ़ाने वाले टीचर से सम्पर्क कर उनको इस परीक्षा के पेपर सॉल्व करवाने के लिए अपने रिश्तेदार के फ्लैट कृष्णा रेजीडेंसी करधनी इलाके में ले जाकर पेपर सॉल्व करवाने के बदले डेढ़ लाख रुपये का प्रलोभन दिया था।

लेकिन पेपर सॉल्व करने वाले टीचर को आरोपियों की योजना पर संदेह होने के कारण एग्रीकल्चर टीचर ने पेपर सॉल्व करने से इनकार कर दिया था। इस प्रकार आरोपी अनोज बिजारणिया नेशनल सील्ड कॉरपोरेशन लिमिटेड में कर्मचारी होने का फायदा उठाकर इस परीक्षा में नकल करवाने में सहयोगी रहा है।

नेशनल सीडस कारपोरेशन लिमिटेड की एग्री ट्रेनी भर्ती परीक्षा सॉफ्टवेयर व डिजिटल उपकरणों से परीक्षा के कंप्यूटर सेंटर संचालकों के साथ षड्यंत्र रचते हुये हैकर के साथ पेपर हल करके नकल कराई गई है। साथ ही पेपर के लिये प्रत्येक छात्र से पचास—पचास हजार रूपये एडवांस लिये थे। उसकी संलिप्तता सामने आने के बाद से वह फरार चल रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here