जयपुर। मोती डूंगरी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध हरियाणा निर्मित अलग-अलग महंगे ब्रांड की अंग्रेजी शराब की 461 बोलत शराब का जखीरा बरामद किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब को चोरी छिपे हरियाणा से लेकर जयपुर आता और फिर किराये के मकान में छिपाकर रखता था। इसके बाद ऑर्डर मिलने पर पार्सलो के माध्यम से बिक्री करता था। इस संबंध में आरोपी सोनू सरदार उर्फ गुरूदीप सिंह के खिलाफ अवैध भारी मात्रा में हरियाणा निर्मित शराब जब्त कर गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) संजीव नैन ने बताया कि मोती डूंगरी थाना पुलिस ने बीस दुकान आदर्श नगर जयपुर पूर्व में फरार आरोपी सोनू सरदार उर्फ गुरूदीप सिह के किराये के मकान से भारी मात्रा में अवैध हरियाणा निर्मित अलग-अलग महंगे ब्रांड की कुल 461 बोतल बरामद की है और साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी प्रयास किए जा रहे है।




















