जयपुर। न्यू सांगानेर रोड पटेल मार्ग मानसरोवर श्री चिंता हरण काले हनुमान मंदिर में आचार्य महामंडलेश्वर मनोहर दास महाराज के सानिध्य में बाबा श्याम का आकर्षक दरबार सजाकर भजन संध्या का आयोजन हुआ । इस मौके पर हनुमान जी महाराज की विशेष फूलों की झांकी सजाकर मिष्ठानो और फलों का भोग लगाया । म्हारे घरा पधारो श्याम संस्था के अध्यक्ष रतन कट्टा बताया कि बाबा श्याम की अलौकिक श्रृंगार झांकी सजाकर छप्पन भोग और शारदीय व्यंजनों का भोग लगाया ।
बाबा श्याम की अखंड ज्योत प्रज्वलित कर भजन संध्या आयोजित की गई भजन गायक गोपाल सेन, राज राठौड़, शुभम शर्मा ने बाबा के समक्ष भजनों की हाजिरी लगाई । “दुनिया चले ना श्री राम के बिना राम न चले हनुमान के बिना” “साथी हमारा कौन बनेगा तुम ना सुनोगे तो कौन सुनेगा” मेरे शीश के दानी का सारे जग में डंका बाजे “भजन सुना कर भक्तों को नाचने पर मजबूर कर दिया । समिति के सदस्य अजय गुप्ता, गजेंद्र जैन ने महाराज का माला, दुपट्टा, शॉल, बाबा श्याम की छवि देकर सम्मान किया।




















