फर्जी दस्तावेजों के आधार पर लोन लेकर हड़पने के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार

0
187

जयपुर। सांगानेर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर लोन लेकर हड़पने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से बनाये गये फर्जी दस्तावेज भी बरामद किए गए है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपियों ने लूनियावास गृह निर्माण सहकारी समिति के फर्जी दस्तावेज बनाकर आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड से फर्जी लोन उठाया था। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।


पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व  संजीव नैन ने बताया कि सांगानेर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर लोन लेकर हड़पने के मामले में रामरतन शर्मा  निवासी सांगानेर ,जगदीश शर्मा  निवासी करधनी जयपुर,राधा मोहन सैनी निवासी  मालपुरा गेट और दीपक शर्मा निवासी सांगानेर जयपुर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस आरोपियों से लूनियावास गृह निर्माण सहकारी समिति में फर्जी तरीके से तैयार कर जमा कराये गये फर्जी दस्तावेजों को बरामद किया गया है। आरोपियों ने आपसी मिलीभगत कर लूनियावास गृह निर्माण सहकारी समिति के फर्जी दस्तावेज तैयार कर आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड सांगानेर जयपुर से 34,55,138 रुपये का लोन उठाया था और लोन की राशि  आपस में बांट ली गई। साथ ही वापस लोन नहीं चुकाने के लिए अपने आप को छुपाते रहे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here