जयपुर। स्वामी केशवानंद इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में शुक्रवार को कंप्यूटर इंजीनियरिंग में उभरती प्रौद्योगिकियों पर 8वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन (आईसीईटीसीई-2025) का उद्घाटन किया। जिसमें विश्व भर के शोधकर्ताओं ने कंप्यूटिंग,स्वास्थ्य सेवा एवं स्मार्ट सिस्टम में प्रगति पर अपने शोध कार्य प्रस्तुत किए।
कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग एवं इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी विभाग द्वारा आयोजित यह दो दिवसीय सम्मेलन को राजस्थान सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा प्रायोजित किया गया है और आईईईई दिल्ली सेक्शन से तकनीकी प्रायोजन प्राप्त हुआ है। इसके साथ ही इंफोसिस कैंपस कनेक्ट और नेचुरल ग्रुप का योगदान भी प्राप्त है।
उद्घाटन समारोह में एसकेआईटी के निदेशक जयपाल मील ने सभी डिग्निटरीस का स्वागत किया। आयोवा स्टेट विश्वविद्यालय, अमेरिका में शोध के सहयोगी डीन प्रो. अरुण के. सोमानी ने तकनीकी कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में “आईसीईटीसीई-2025 – द जर्नी” प्रस्तुत की। सम्मेलन अध्यक्ष प्रो. अनिल चौधरी ने परिचयात्मक भाषण दिया।
सम्मानित अतिथि प्रो. स्नेहा काबरा, सचिव, आईईईई दिल्ली अनुभाग एवं प्रोफेसर, शहीद राजगुरु कॉलेज ऑफ एप्लाइड साइंसेज फॉर वीमेन, दिल्ली विश्वविद्यालय, और प्रो. लव भार्गव, अध्यक्ष, आईईईई राजस्थान उपखंड एवं प्रोफेसर, एमएनआईटी जयपुर ने तकनीकी अनुसंधान को आगे बढ़ाने में आईईईई की भूमिका पर बात की।




















