जेकेएलयू की कन्वोकेशन सेरेमनी 23 नवम्बर को

0
118

जयपुर। अजमेर रोड स्थित जेके लक्ष्मीपत यूनिवर्सिटी के तेरहवें कन्वोकेशन एवं फाउंडर्स डे सेरेमनी का आयोजन 23 नवंबर को किया जाएगा। यूनिवर्सिटी कैंपस में आयोजित होने कन्वोकेशन सेरेमनी के भव्य आयोजन के दौरान स्टूडेंट्स को डिग्री एवं गोल्ड मेडल वितरित किए जायेंगे। आयोजन में डिजाइन, मैनेजमेंट और इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स को यह डिग्री डिस्ट्रीब्यूशन किया जाएगा। आयोजन में देशभर से करीब 1000 से अधिक लोग शामिल होंगे। जिनमें विभिन्न क्षेत्रों नामचीन हस्तियों के साथ ही स्टूडेंट्स, पेरेंट्स और फैकल्टी शामिल होंगी।

इस अवसर यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स की ओर से शाम को कल्चरल प्रोग्राम की प्रस्तुति के साथ ही एलुमिनी मीट का आयोजन भी किया जाएगा। यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार एवं सीएफओ केके माहेश्वरी ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान समूह के बोर्ड सदस्यों के साथ ही विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित होंगे जो छात्रों का उत्साहवर्धन करने के साथ ही उनके प्रगति पथ को प्रशस्त करने के राह सुझाएंगे।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान यूनिवर्सिटी की वर्षभर की उपलब्धियों एवं स्टूडेंट्स के संबंधित विभिन्न डाटा एवं आगामी योजनाओं के बारे में बताया जाएगा। यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर विजय शेखर चेल्लबोइना ने बताया कि आयोजन की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है एवं मुख्य अतिथि के रूप में टाटा संस के पूर्व निदेशक आर गोपालाकृष्णन स्टूडेंट्स को मार्गदर्शन देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here