जयपुर। ब्रह्मपुरी थाना इलाके में कुछ बदमाशों ने युवती के साथ मिलकर फिल्मी अंदाज में कार लूट की वारदात को अंजाम दिया। कार में मौजूद चाउ-चाउ नस्ल के कुत्ते को भी अपने साथ ले गए। अचानक हुई वारदात से पीड़ित घबरा गया। कुछ देर बाद ही पीड़ित ने मामले की जानकारी पुलिस को दी।
पुलिस ने अज्ञात बदमाशों की तलाश में आसपास नाकाबंदी कराई। लेकिन बदमाश मौके से फरार होने में कामयाब हो गए। महज दो घंटे बाद ही पुलिस ने कार में लगे जीपीएस की सहायता से कार की लोकेशन ट्रेस कर डॉग चाउ-चाउ सहित शातिर युवती को हिरासत में ले लिया।
पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर करन शर्मा ने बताया कि थाना इलाके में स्थित सीतारामपुरा में स्थित एक निजी स्कूल संचालिका को उसका ड्राइवर छोड़ने के लिए आया था। शनिवार सुबह घर जाने के लिए रवाना हुआ था और पालतू डॉग चाउ-चाउ को भी अपने साथ कार में बैठा लिया।
इसी दौरान दूसरी साइड से एक बदमाश कार के अंदर आकर बैठ गया। दूसरे बदमाश ने ड्राइवर साइड का गेट खोला और पिस्तौल दिखाकर ड्राइवर को कार से नीचे उतार दिया। दोनों बदमाश कार में मौजूद डॉग को भी अपने साथ लेकर फरार हो गए।
कुछ दूर खड़ी युवती को भी लिया अपने साथ
मौके से फरार होने के बाद दोनो बदमाशों ने कुछ ही दूर खड़ी अपनी प्रेमिका को भी कार में बैठा लिया। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने स्कूल के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरु की। वहीं पुलिस को दूसरा इनपुट कार में लगे जीपीएस से मिला। पुलिस ने जीपीएस लोकेशन के आधार पर बदमाशों का पीछा करना शुरु किया । लेकिन कुछ दूर जाने के बाद बदमाशों ने जीपीएस को तोड़ दिया।
लेकिन लगातार पीछा कर रहीं पुलिस को टोल प्लाजा से निकली कार के शाहपुरा की ओर जाने का पता चला। पुलिस ने शाहपुरा इलाके में नाकाबंदी कराई । लेकिन बदमाशों ने भागने का प्रयास किया। पुलिस को लगातार पीछे आता देख दोनो बदमाश अपनी प्रेमिका नवसीरत कौर (30), निवासी पंजाब को जंगल में छोड़कर फरार हो गए। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवती को गिरफ्तार कर लिया।




















