
जयपुर। पंचांग के अनुसार मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि मंगलवार 25 नवंबर को रात्रि में 10:58 बजे तक रहेगी। त्रेतायुग में मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को ही मिथिला की राजकुमारी जानकी और अयोध्या के राजकुमार श्री राम का विवाह संपन्न हुआ था । इस दिन रवि योग और कुमार योग के साथ दोपहर 12:50 से वृद्धि योग भी रहेगा।
ज्योतिषाचार्य बनवारी लाल शर्मा के मुताबिक इस दिन भगवान राम और माता सीता की पूजा करने से दांपत्य जीवन में सुख और सौभाग्य में वृद्धि होती हैं। विवाह पंचमी के दिन भगवान श्री राम और माता जानकी का पूजन करने का शुभ समय सुबह 10:52 से दोपहर बाद 1:31 तक हैं। विवाह पंचमी के दिन रामचरितमानस के पाठ, सुंदरकांड और राम रक्षा स्तोत्र के पाठ करना शुभ माना गया हैं। इस दिन प्रभु श्रीराम के साथ माता जानकी पूजा करने से धन-धान्य में वृद्धि होती हैं।



















