जयपुर। शिवसेना शिंदे गुट के राजस्थान प्रदेश कार्यालय में शनिवार को विशेष माहौल रहा। यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष सचिन सिंह गौड़ के साथ शिवसेना के वर्तमान नेताओं ने संगठन की नई नियुक्तियों और आगामी कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर तीन नई नियुक्तियां की गई, जिनमें गंगानगर से विक्रम सिंह राठौड़ को उप राज्य प्रमुख (उपाध्यक्ष), सुनील शर्मा को प्रदेश सचिव और राठौर साहब को जिला अध्यक्ष जयपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई। सचिन सिंह गॉड ने बताया कि ये नियुक्तियां राजस्थान में पार्टी की संगठनात्मक मजबूती और युवा सशक्तिकरण की दिशा में अहम कदम हैं।
उन्होंने कहा कि गंगानगर जैसे राज्य के अंतिम छोर से संगठन में सक्रियता दिखाने का मतलब है कि आने वाले समय में राजस्थान के हर कोने—गांव और ढाणी तक—शिवसेना शिंदे गुट की उपस्थिति महसूस की जाएगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि पार्टी बाला साहब ठाकरे की विचारधारा और मार्गदर्शन को धरातल पर उतारने का प्रयास कर रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी धर्म विशेष के खिलाफ संगठन नहीं है, बल्कि उन लोगों के खिलाफ है जो धर्म के नाम पर आम नागरिकों को नुकसान पहुंचाते हैं।
प्रदेश अध्यक्ष प्रह्लाद सिंह पालड़ी ने राजस्थान में आगामी राजनीतिक रणनीति और कार्यक्रमों का भी खुलासा किया। उन्होंने बताया कि 15 जनवरी को एक विशेष मीटिंग आयोजित की जाएगी, जबकि 23 जनवरी को जयपुर में बाला साहब ठाकरे की पुण्यतिथि का भव्य कार्यक्रम किया जाएगा। इसके माध्यम से राजस्थान के शिवसैनिकों में नई ऊर्जा और उत्साह पैदा होगा। उन्होंने कहा कि मारवाड़ बेल्ट और बाड़मेर समेत कई जिलों में संगठन की मजबूती पहले ही सुनिश्चित की जा चुकी है और सदस्यता अभियान के तहत लक्ष्य 25,000 सदस्यों को पार किया जा चुका है। 15 जनवरी के बाद यह संख्या और बढ़कर 1,00,000 तक पहुंचने का प्रयास किया जाएगा।
राजनीतिक गठबंधन और तीसरे मोर्चे पर भी बात करते हुए प्रह्लाद सिंह ने कहा कि फिलहाल राजस्थान में तीसरे मोर्चे का कोई विकल्प सक्रिय नहीं है। संगठन का मुख्य फोकस अपनी पार्टी को मजबूत करना और आगामी चुनावों में पूरी तैयारी के साथ उतरना है। आवश्यकता पड़ने पर भाजपा या अन्य संगठनों के साथ गठबंधन की संभावनाओं पर विचार किया जाएगा। उत्तर प्रदेश में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के साथ गठबंधन का अभी कोई विचार नहीं है लेकिन राजस्थान में भी उनकी उपस्थिति को देखते हुए आगे की रणनीति तैयार की जा सकती है।
प्रह्लाद सिंह ने यह भी स्पष्ट किया कि आगामी कार्यक्रमों और सदस्यता अभियान के माध्यम से शिवसेना शिंदे गुट राजस्थान में सक्रिय और सशक्त रूप से अपनी पहचान दर्ज कराएगी। नई नियुक्तियों और संगठनात्मक मजबूती के जरिए पार्टी का विस्तार और प्रभाव राज्य के हर हिस्से में सुनिश्चित किया जाएगा।




















